जयपुरः कोटपूतली में मासूम चेतना को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है. पाइलिंग मशीन से बोरवेल के बराबर गहरा गड्ढा तैयार किया गया है. अब दोनों बोर को मिलाने के लिए टनल बनाई जा रही है. टनल के माध्यम से बच्ची तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
अब दौसा में अपनाई तकनीक के तहत प्रशासन रेस्क्यू कार्य कर रहा अभी मशीन से मौके पर खुदाई की जा रही है. सुरक्षा के तौर पर गांव के रास्तों को बंद किया गया है. बालिका को बाहर निकालते ही अस्पताल ले जाया जाएगा.
64 घंटे बाद भी सफलता नहींः
हालांकि लगभग 64 घंटे बीतने पर भी प्रशासन को सफलता नहीं मिली है. प्रशासन ने कल शाम से प्लान A में सफलता नहीं मिलने से प्लान को रोका है. और अब अपना पूरा फोकस प्लान B पर लगाया गया है. पाइलिंग मशीन से बोरवेल के बराबर गहरा गड्ढा तैयार किया गया है. अब दोनों बोर को मिलाने के लिए टनल बनाई जा रही है.
ऐसे निकाला जाएगा बाहरः
सुबह 6 बजे के लगभग ज्यादा क्षमता वाली दूसरी पाइलिंग मशीन लगानी पड़ी. फिर दोबारा से पाइलिंग का काम शुरू हुआ. अब दोनों बोर को मिलाया जाएगा. और इस टनल में जाकर एक व्यक्ति बच्ची को बाहर लेकर आएगा. अल सुबह कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.