दिल्लीः हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जेपी नड्डा बोले, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का रिश्ता क्या है?

दिल्लीः हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जेपी नड्डा बोले, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का रिश्ता क्या है?

नई दिल्ली: संसद में आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में आज बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण कामकाजी समय में बाधा आई और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

राज्यसभा में आज बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को जोरशोर से उठाया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के बीच क्या संबंध हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देशविरोधी कागजों के साथ काम कर रही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी के आरोपों को गलत और निराधार बताया.

इसके बाद, कांग्रेस ने अडाणी समूह पर चर्चा कराने की मांग की, जिसे लेकर भी हंगामा हुआ. राज्यसभा में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे. बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया और कार्यवाही स्थगित कर दी गई. अब दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी, जब ये स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.