जयपुर: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है.एक साल में 163 विदेशियों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए गए! चिकित्सा विभाग की हाईलेवल जांच कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट तैयार की.
कमेटी ने SMS समेत 14 अस्पतालों का एक साल का डेटा खंगाला, तो सामने आया इस दौरान 163 विदेशियों ने ट्रांसप्लांट करवाए. इसमें जयपुर के तीन अस्पतालों में 161 विदेशियों ने ट्रांसप्लांट कराए. सबसे अधिक 98 ऑर्गन ट्रांसप्लांट अकेले फोर्टिस अस्पताल में चिन्हित किए गए.
#Jaipur: एक साल में 163 विदेशियों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट !
— First India News (@1stIndiaNews) April 16, 2024
ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, चिकित्सा विभाग की हाईलेवल जांच कमेटी ने...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas @navinsharmabki pic.twitter.com/2TthbVqaSe
इसके अलावा EHCC में 33,मणिपाल में 32 विदेशी मरीजों के ट्रांसप्लांट किए गए. अधिकांश मरीज बांग्लादेश के सामने आए,कुछ नेपाल-कम्बोडिया के भी मरीज शामिल है. हालांकि, कमेटी को कुछ अस्पतालों के अधिकृत डेटा का अभी तक इंतजार है.