जयपुर : ऑर्गेनिक फूड मार्केट का कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने उद्घाटन किया. कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में उद्घाटन किया. ज्ञान धारा 2.0 का प्रमोचन और IHITC संस्थान की वार्षिक पत्रिका हरित दर्पण का विमोचन भी किया.
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कार्यक्रम में जोड़े से किसान आया है, मैं भी जोड़े से विधानसभा में रहा हूं. मैं इस पहल के लिए विभाग को धन्यवाद देता हूं. डेनमार्क से हमारा किसान प्रसन्न होकर लौटा है.
कृषि ज्ञान धारा एक बेहतर मंच साबित होगा. किसान का ज्ञान बढ़ेगा तो उत्पादन बढ़ेगा. राजस्थान में बारिश की कमी है और वाटर मैनेजमेंट चुनौती है. पानी का सदुपयोग सीखना है तो धोरों वाले किसानों से सीखा जा सकता है. राज्य में यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया की जरूरत है.
लेकिन किसान नैनो यूरिया की तरफ जूझ नहीं रहा है. हमने प्रयास किया कि किसान को फर्टिलाइजर की कमी नहीं आए. और मैं हमारे प्रयासों से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं, हम एक होकर काम कर रहे हैं.
वहीं कार्यक्रम में एक किसान ने कहा कि हम भी डेनमार्क जैसा ही डेयरी फार्म खोलेंगे. आज जनता प्रदूषित वातावरण से परेशान है. ऑर्गेनिक फार्मिंग से उपभोक्ता को शुद्ध आहार मिल सकेगा. ऑर्गेनिक फूड का भविष्य उज्जवल रहना चाहिए.