AUS vs ENG: बेन स्टोक्स को ओवल पड़ा भारी, इंग्लैंड टीम 283 रन के स्कोर पर सिमटी

नई दिल्लीः एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और इंग्लैंड टीम को 283 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया. ऐसे में बल्लेबाज हैरी ब्रूक 91 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये. 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में आक्रामक रुख दिखाया. टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे डकेट ने 41 गेंद में 3 चौको की मदद से 41 रन बनाये. जबकि जैक क्रॉली ने 37 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन की पारी खेली. इस दौरान टीम की कमान संभालने उतरे हैरी ब्रूक ने 91 गेंद में 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. मोईन अली ने 34 रन, वोक्स ने 36 और मार्क वुड ने 28 रन की छोटी पारियां खेली. 

वॉर्नर 24 के स्कोर पर लौटे पवेलियनः
पहले दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 26 रन बनाकर नाबाद खड़े रहे. जबकि मार्नस लाबुशेन दो रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. वहीं टीम के टॉप बल्लेबाज वॉर्नर 52 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन के ओर लौट गये. ऐसे में टीम 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से नौ विकेट शेष रहते हुए 222 रन पीछे है.