जयपुर : राजस्थान के एक करोड़ से ज्यादा बच्चे पोलियो की दवा गटकेंगे. जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा रही है. एक करोड़ आठ लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा जा रही है.
राजस्थान में 58 हजार 823 पोलियो बूथ पर खुराक पिलाई जा रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर 6741 ट्रांजिट टीमें तैनात हैं. 8989 मोबाइल टीमें आज और कल घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी. दो बूंद दवा बच्चे को जीवन भर के लिए दिव्यांग होने से बचा सकती है.
आइए पोलियो मुक्त भारत अभियान में कोई बच्चा अभियान से छूटना नहीं चाहिए. भारत में पिछले 14 साल से पोलियो का एक भी नया केस नहीं आया है. देश को पूरी तरह पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है. पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले मिलने से सतर्कता जरूरी है.