श्रीगंगानगरः पाक जासूस पकड़े जाने को लेकर अपडेट सामने आया है. पाक ISI का जासूस प्रकाश सिंह उर्फ बादल को दबोचा लिया है. पाक जासूस प्रकाश पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पाक ISI एजेंट साधुवाली छावनी के पास से धरा गया है. पाकिस्तान को सैकड़ों की संख्या में फोटो, वीडियो, भेज चुका था.
पाकिस्तान की तरफ से टास्क मिलने पर बार-बार श्रीगंगानगर आता था. ISI एजेंट प्रकाश सिंह के खाते में पाकिस्तान से लाखों रुपए आए है. CID श्रीगंगानगर ASP दीक्षा कामरा की टीम ने कार्रवाई की.