नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. इंडिगो विमान के भीषण टर्बुलेंस में फंसा हुआ था. पायलट ने टर्बुलेंस में पाकिस्तान को कॉन्टैक्ट किया और एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी.
जिसके लिए पाकिस्तान ने साफ मना कर दिया. परमिशन नहीं मिलने पर श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. फ्लाइट अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी तब हल्का टर्बुलेंस महसूस किया गया. उस वक्त पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कॉन्टैक्ट किया.
खराब मौसम से बचने के लिए पाक एयरस्पेस में घुसने की परमिशन मांगी. मना करने पर फ्लाइट को अपने तय रूट पर आगे बढ़ना पड़ा. आगे जाकर फ्लाइट गंभीर टर्बुलेंस की चपेट में आई. लैंडिंग के बाद फ्लाइट का अगला हिस्सा (नोज कोन) टूट मिला.