Asia Cup: पाकिस्तान को लगा झटका, महज एक मुकाबला खेल पाएगी बाबर आजम की टीम

Asia Cup: पाकिस्तान को लगा झटका, महज एक मुकाबला खेल पाएगी बाबर आजम की टीम

नई दिल्लीः आज एशिया कप का शेड्यूल आज जारी हो सकता है. लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है! दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक बाबर आजम की टीम को महज एक घरेलू मैच खेलने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम अपने बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा. पिछले दिनों पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते. 

लेकिन भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. लेकिन अब बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमित बन गई है.