नई दिल्लीः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को पहला वनडे मैच हंबनटोट में खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान में 142 रन के बड़ें अंतर से जीत दर्ज की. इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने 142 रन की बड़ी जीत हासिल की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 202 रन का लक्ष्य सेट किया. टीम की ओर से इमाम उल हक ने 94 गेंद में 2 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली. इफ्तार अहमद ने 41 गेंद में 30 रन बनाये. शहबाद अहमद ने 39 रन बनाकर मैच में टीम के लिए दूसरी बड़ी पारी खेली. इसके अलावा नसीम शाह ने 18 रन के स्कोर पर नाबाद रह कर टीम के लिए 47.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 202 रन का लक्ष्य दिया. इधर मूजीब ने 3 विकेट और नबी-राशिद ने 2-2 विकेट अपने नाम किये.
छोटे लक्ष्य के बावजूद भी अगानिस्तान 59 रन पर सिमटीः
टारगेट का पीछा करने उतरी आफगानिस्तान की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. छोटे लक्ष्य के बावजूद भी टीम 59 रन पर सिमट गयी. टीम की ओपनिंग बेहद ही निराशाजनक रही. बल्लेबाज गुरबाज 47 गेंद में 18 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. जबकि पांच बल्लेबाज मैदान पर अपना खाता भी नहीं खोल पाये. और शून्य पर ही आउट हो गये. वहीं ओमरजाई ने 16 रन और नबी 7 रन ही बना सके. जवाब में हारिस राउफ ने 5 और अफरीदी ने 2 विकेट चटके.