जयपुर : पंचायती राज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज खुशी है कि एक आत्मीयता के साथ आपसे मिल रहा हूं. एक विश्वास पैदा हो रहा है कि जो सपना देखा था वो जागरूक सरपंचों की वजह से पूरा होगा.
जब मैं सरपंच था तो देखता था कि विकास को डोर क्या है'? चाहे दिल्ली से आए या फिर जयपुर से आए विकास की डोर सरपंच ही है. आप लोगों से मिलकर मुझे पुरानी यादें आ रही है. ईश्वर ने आपको मौका दिया इस मौके को जाने मत देना. जनता की सेवा में लगा देना. मुझे आज भी लगता है कि मैं और सेवा भी कर सकता था.
सरपंच सबसे बड़ा जन प्रतिनिधि होता है:
आप कुछ भी बन जाओ सरपंच से बड़ा कोई नहीं है. गांव की भोली भाली जनता आज भी मुझे सरपंच कह कर पुकारती है. जब इतना बड़ा नाम जनता ने दिया तो पीछे हटने की जरूरत नहीं है. मैंने भी गांव के विकास का सपना देखा. गांव के विकास की ज्वाला आपके मन में होनी चाहिए. सरपंच की दृढ़ इच्छा शक्ति है. तो दुनिया की कोई ताकत उसको नहीं रोक सकती. सरपंचों के पास जो अधिकार है वो किसी के पास नहीं है. इसलिए सरपंच सबसे बड़ा जन प्रतिनिधि होता है.
गांव के विकास की तरक्की सरपंचों हाथ में:
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि गांव के विकास की तरक्की सरपंचों के हाथ में है. ईश्वर ने आपको मौका दिया है. सदैव के लिए अपना नाम करना है ये विश्वास बना लो. क्योंकि कोई भी योजना गांव में आपके हाथों से जाती है. इसलिए ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाए. ग्रामीण जीवन की हर जरूरतों को पूरा किया जाए.
2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी:
राजस्थान में हमें सबसे बड़ी 3 आवश्यकता लगी. पहली पानी, दूसरी बिजली और तीसरी युवाओं को रोजगार की. पानी के लिए दिन रात मेहनत की है. प्रदेश में पानी होगा तो सिंचाई होगी पानी होगा तो पेयजल समस्या नहीं होगी. इसलिए ERCP को लेकर हमने कम शुरू किया. किसान रात में सिंचाई करते थे. लेकिन अब 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी. 24 घंटे बिजली मिलेगी, उद्योगों को बिजली मिलेगी. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार हमने काम किया.
हमारी सरकार 4 लाख 96 हजार आवास देने की तैयारी कर रही है. पिछली सरकार के समय में कितने आवास दिए गए सबको पता है. पिछली सरकार ने 2022 से लेकर 2024 तक एक भी आवास नहीं बनवाया. बहाना बनाते थे कि केंद्र से पैसा नहीं आ रहा, पैसा बकाया चल रहा है.