करौलीः राजस्थान में बारिश के दौर के बीच बांधों में पानी की आवक जारी है ऐसे में कई बांधों में पानी लगातार आ रहा है. करौली के पांचना बांध मे पानी की आवक से जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पांचना बांध का जल स्तर 257.90 मीटर पहुंचा है
बांध में पानी का इनफ्लो बढ़ने पर गेट खोलने की तैयारी की गई है. प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने डाउनस्ट्रीम के लिए अलर्ट जारी किया है. पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258. 62 मीटर है.
बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की अपीलः
जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता ने कहा कि इनफ्लो बढ़ने पर गेट खोले जा सकते हैं. AEN वीर सिंह जाटव, JEN भवानी सिंह नजर रखे हैं. वहीं ग्रामीणों से बहाव क्षेत्र में नहीं जाने व मवेशियों को नहीं भेजने की अपील की गई है.