Share Market: शेयर मार्केट में मचा तहलका, सेंसेक्स 900 और निफ्टी 265 अंकों की गिरावट पर हुआ क्लोज

नई दिल्लीः शेयर मार्केट में हफ्ते के तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही. जिसने ग्राहकों को बड़ा घाटे का सौदा करने के लिए मजबूर कर दिया है. सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा फिसला. एनएसई का मिड कैप इंडेक्स 900 अंक नीचे जा फिसला है. जिसके चलते कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट के साथ 63,148 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 18,857 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

वहीं आज का ट्रेडिंग सेक्टर जोरदार मुनाफावसूली के साथ क्लोज हुआ है. निफ्टी बैंक 552 अंकों की गिरावट के साथ 42,280 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. 

बैंक के शेयर में आयी गिरावटः
आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक के शेयर में 1.74 फीसदी, आईटीसी 0.35 फीसदी, एचसीएल टेक 0.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.10 फीसदी, एनटीपीसी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.06 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.54 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.