Dungarpur News: सागवाड़ा में आबादी में घुसा पैंथर का शावक, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Dungarpur News: सागवाड़ा में आबादी में घुसा पैंथर का शावक, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

सागवाड़ा (डूंगरपुर): डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा शहर के वार्ड 16 के डिन्डोरवाडा में एक पैंथर के शावक के घुस जाने से हडकंप मच गया. आबादी में शावक के आ जाने से लोगो की भीड़ जमा हो गई. इधर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शावक को रेस्क्यू किया.

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा शहर के वार्ड 16 के डिन्डोरवाडा में आज दोपहर को अचानक एक पैंथर का शावक घुस गया. पैंथर के शावक को आबादी में देखकर लोग भयभीत हो गए. वहीं लोगो की भीड़ लग गई इधर लोगो को देखकर पैंथर का शावक झाड़ियो में छिप गया. सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए.

इधर कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने सागवाड़ा वन कार्यालय में शावक को पहुंचाया जहां पर पशु चिकित्सकों की और से उसके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी वही उसे सुरक्षित स्थान पर मुक्त किया जायगा.