भरतपुर: केवलादेव नेशनल पार्क में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट दिखा है. ई-ब्लॉक में पाइथन इलाके में सड़क पर पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. SP मृदुल कच्छावा शाम को घूमने गए थे, तभी उन्होंने मूवमेंट देखा और कैमरे में कैद किया.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने घना प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर घना प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया. पार्क में घूमने वाले और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा की पार्क में अकेले नहीं घूमे पार्क में पैंथर का मूवमेंट है.
#Bharatpur: केवलादेव नेशनल पार्क में एक बार फिर दिखा पैंथर का मूवमेंट
— First India News (@1stIndiaNews) September 20, 2024
ई-ब्लॉक में पाइथन इलाके में सड़क पर देखा पैंथर का मूवमेंट, SP मृदुल कच्छावा शाम को गए थे घूमने...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @BharatpurPolice pic.twitter.com/B0WbKjy0xD