पपुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह की पक्की, कुल 15 टीमें हुई फाइनल

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पपुआ न्यू गिनी ने क्वालीफाई कर लिय़ा हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज-अमेरिका की मेजबानी में होने वाले अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 15 टीम फाइनल हो गयी हैं. पपुआ न्यू गिनी ने ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर में फिलीपींस को हराकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. 

टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाले आईपीएल के ठीक बाद जून में होगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी होने वाले इस 9वें सीजन में कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना हैं. जिसमें पपुआ न्यू गिनी ने क्वालीफाई करके 15वें स्थान पर कब्जा जमा लिया हैं. ऐसे में अब सिर्फ 5 टीमों के लिए जगह खाली नजर आ रही हैं.
 
आईसीसी की टॉप 10 टीमों ने सीधी एंट्री मारीः
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 20 टीमें शामिल होनी हैं. ऐसे में आईसीसी की टॉप 10 टीमों ने सीधी एंट्री ली. जबकि वेस्टइंडीज और अमेरिका को मेजबानी के नाते इसमें सीध अंदर आने का मौका मिला. ऐसे करके कुल 12 टीमें तो पहले से ही तय हो गयी थी. इसके बाद से ही 8 टीमों के सेलेक्शन की लड़ाई जारी हैं. जिसमें अब सिर्फ 5 पायदान ही खाली रह गये हैं. पपुआ न्यू गिनी से पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड पहले से अपना स्थान बुक कर चुकी हैं.