नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में आज इंडिया को 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा से उम्मीद है. कल विनेश के डिसक्वालीफाई होने से भारत को झटका लगा है. लेकिन आज स्टार नीरज चोपड़ा से स्वर्ण की देश को आस है. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा. जिसपर सभी की नजरें होगी. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर थ्रो किया था.
इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम से भी अब ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद होगी. जहां भारत की भिड़ंत शाम को 5.30 बजे से स्पेन के साथ होगी. इसके अलावा रेसलिंग में अमन सेहरावत और अंशु मलिक भी एक्शन में दिखाई देंगे.
इससे पहले भी भारत एक मेडल गंवा चुका है. कुश्ती में विनेश फोगाट से आस लगा कर बैठे फैंस को बुधवार को झटका लगा और उन्हें ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. ज्यादा वजन के चलते विनेश को अयोग्य घोषित किया गया. 50 किलोग्राम कैटेगरी में ओवरवेट के चलते उन्हे अयोग्य घोषित किया गया. इसके बाद खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है.