Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को झटका, हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल सकेगा ये खिलाड़ी

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को झटका लगा है. भारतीय हॉकी टीम ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. कल ब्रिटेन को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है ऐसे में जहां एक ओर टीम में खुशी की लहर है और टीम ने तैयारियां शुरी कर दी है. लेकिन इससे पहले ही हॉकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. 

सेमीफाइनल से पहले अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है. ऐसे में अमित  सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच में रेड कार्ड मिला था. जिसके बाद भारत को मुकाबले में 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा था. 

ब्रिटेन के खिलाड़ी के चेहरे पर गलती से अमित का स्टिक लगा था. इसके बाद ये पूरा मामला हुआ. और अब इस पर एक्शन लेते हुए इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने बैन लगाया है हालांकि हॉकी इंडिया ने फैसले को चुनौती दी है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या खिलाड़ी को राहत मिल पाती है या फिर टीम को अमित के बिना ही मैदान में उतरना होगा.