पेरिस ओलंपिक : सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट, यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया

नई दिल्ली: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची. यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हरा दिया. विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची. आज ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा. रात 9:45 बजे सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इससे पहले पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में जीत हुई. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 पहलवान को हराया. जापान की युई सुसाकी को हराया था.

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.  आपको बता दें कि महिला रेसलिंग के 50 किलोभार वर्ग में भारत की विनेश फोगाट ने जापान के युई सुसाकी को टेक्निकल पॉइंट के आधार पर हरा दिया. विनेश आखिरी 15 सेकंड में बाजी को पलट लिया. ये मुकाबला 3-2 की बराबरी रहा था, जिसके बाद जापान ने स्कोर को चैलेंज किया था, लेकिन अंत में भारत को जीत मिली और महिला रेसलिंग में भारत के लिए विनेश फोगाट ने मेडल की आस बढ़ा दी है. 

वहीं  पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो के फाइनल में पहुंचे. नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो किया.