नई दिल्ली: संसद भवन पर आतंकी हमले की आज 23वीं बरसी है. शहीदों की याद में संसद परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने संसद भवन पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें, कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे. एक कर्मचारी और एक फोटो पत्रकार की भी हमले में मौत हो गई थी.
संसद भवन पर आतंकी हमले की 23वीं बरसी आज
— First India News (@1stIndiaNews) December 13, 2024
शहीदों की याद में संसद परिसर में श्रद्धांजलि समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, स्पीकर ओम बिरला ने...#23rdAnniversary #TerroristAttack #FirstIndiaNews #NarendraModi #Ombirla #BJP #Congress @narendramodi @ombirlakota @VPIndia @kharge pic.twitter.com/y7ytpvFj2v