जयपुर : इंडिगो एयरलाइंस अपनी मनमानी कर रहा है. यात्री परेशान होते रहे और इंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी. विमान की कमी के चलते दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल की गई.
क्योंकि मुंबई फ्लाइट भेजनी जरूरी थी, इसलिए दिल्ली की फ्लाइट रद्द कर दी. दरअसल सुबह 6 बजे फ्लाइट 6E-5282 मुंबई जानी थी. लेकिन एयरलाइन के पास विमान की कमी थी. इस कारण यात्रियों को दूसरे विमान में एडजस्ट किया गया.
यह विमान सुबह 7:25 बजे फ्लाइट 6E-2165 के रूप में दिल्ली जाना था. लेकिन मुंबई की लॉन्ग रूट की फ्लाइट को महत्वपूर्ण माना गया. इस कारण विमान से यात्रियों को मुंबई भेजा गया. वहीं दिल्ली की सुबह 7:25 बजे की फ्लाइट को रद्द कर दिया.
हालांकि कहा जा रहा, दोपहर की एक फ्लाइट में यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा. दरअसल बीती रात बेंगलूरु से आए एक विमान में खराबी आ गई थी जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.
#Jaipur: इंडिगो एयरलाइंस की कैसी मनमानी
— First India News (@1stIndiaNews) May 25, 2024
यात्री होते रहे परेशान फ्लाइट कर दी कैंसिल, जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की कैंसिल, विमान की कमी के चलते दिल्ली की...@IndiGo6E @Jaipur_Airport @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/r9a04Qt2jo