मरीज ने खाई घड़ी... भोजन नली के निचले हिस्से में जाकर अटकी, चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी से निकाली

मरीज ने खाई घड़ी... भोजन नली के निचले हिस्से में जाकर अटकी, चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी से निकाली

जयपुरः मरीज ने घड़ी खा ली. जिसके बाद SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने अवसाद ग्रसित मरीज की जटिल सर्जरी से जान बचाई. सर्जरी विभाग की HOD डॉ.प्रभा ओम के निर्देशन में सीनियर प्रोफेसर डॉ.शालू गुप्ता, डॉ.फारूक, डॉ.अमित ने एनेस्थीसिया के डॉ.सुनील, डॉ.कंचन की मदद से ऑपरेशन किया. 

शिक्षकों के मुताबिक मानसिक रोग से ग्रसित मरीज ने सात दिन पहले घड़ी खाई थी. भोजन नली के निचले हिस्से में जाकर घड़ी अटक गई. शुरुआत में चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी के जरिए घड़ी निकालने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी की. 

लेप्रोस्कोपिक प्रोसीजर में थोरैकोस्कोपिकली के जरिए घड़ी निकाली. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.