VIDEO: घूसखोरों पर ACB का शिकंजा, आमेर में पटवारी ट्रैप, तो बांदीकुई में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा

VIDEO: घूसखोरों पर ACB का शिकंजा, आमेर में पटवारी ट्रैप, तो बांदीकुई में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हर रोज घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रहा है. आज प्रदेश के दो जिलों में एसीबी की कार्रवाई हुई. पहली कार्रवाई जयपुर जिले के आमेर में हुई, जहां पर पटवारी को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई दौसा जिले के बांदीकुई में हुई, जहां पर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र को रिश्वत लेते ट्रैप किया है.

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई:
जयपुर के आमेर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते पटवारी अविकार शर्मा को ट्रैप किया है. एसीबी ने पटवारी को 50 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है. स्टे लेने हेतु समय देने की एवज में पटवारी ने 1.50 लाख रुपए की घूस मांगी थी. ASP बलराम मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.  

बांदीकुई में ACB की कार्रवाई:
दौसा जिले के बांदीकुई में ACB ने कार्रवाई करते हुए  हेड कांस्टेबल राजेन्द्र को ट्रैप किया है. 2500 रुपए की राशि के साथ ट्रैप किया. दौसा एसीबी ने कार्रवाई की. ACB ASP महेन्द्र शर्मा ने कार्रवाई की. दर्ज प्रकरण में आरोपियों के नाम हटाने की एवज में घूस मांगी.