फटकार के बाद PCB ने बदला रुख, UAE के साथ मैच खेलेगा पाकिस्तान

फटकार के बाद PCB ने बदला रुख, UAE के साथ मैच खेलेगा पाकिस्तान

नई दिल्ली : ICC ने PCB को फटकार लगाई है. जिसके बाद PCB ने अपना रुख बदल लिया है. अब पाकिस्तान UAE के साथ मैच खेलेगा. रात 9 बजे मैच शुरू होगा. थोड़ी देर में पाक टीम स्टेडियम पहुंचेगी. एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी रहेंगे.