PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा-कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही?

PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा-कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही?

जयपुर: PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही? बिजली विभाग की घोर लापरवाही हादसों का कारण बनी. आम लोगों की जान जा रही है. लेकिन गहरी नींद में सोए विभाग को कोई परवाह नहीं है. 

मेरे लक्ष्मणगढ़ में रामदेव ढाका बिजली लाइन की खराबी सुधारते करंट से गंभीर रूप से घायल हो गए. यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि ठेकेदारी प्रथा की देन है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आए दिन आमजन की जान खतरे में है. क्षेत्रवासी और किसान संगठन पिछले तीन दिनों से धरने पर है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने साधा सरकार पर निशाना:
-कहा-कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही?
-बिजली विभाग की घोर लापरवाही बनी हादसों का कारण
-आम लोगों की जान जा रही है
-लेकिन गहरी नींद में सोए विभाग को कोई परवाह नहीं
-मेरे लक्ष्मणगढ़ में रामदेव ढाका बिजली लाइन की खराबी सुधारते करंट से गंभीर रूप से घायल हो गए
-यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि ठेकेदारी प्रथा की देन है
-सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आए दिन आमजन की जान खतरे में
-क्षेत्रवासी और किसान संगठन पिछले तीन दिनों से धरने पर
-लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई