PCC चीफ गोविंद डोटासरा बोले- सरकार संभाग, जिले व स्कूले खत्म करने पर उतारू, शिक्षा विभाग तो यू टर्न का विभाग

PCC चीफ गोविंद डोटासरा बोले- सरकार संभाग, जिले व स्कूले खत्म करने पर उतारू, शिक्षा विभाग तो यू टर्न का विभाग

जयपुरः PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार संभाग, जिले व स्कूले खत्म करने पर उतारू है. शिक्षा विभाग तो यू टर्न का विभाग है. समीक्षा यह करनी चाहिए कि शिक्षा मंत्री की कुर्सी कैसे बचाई जाए. शिक्षा मंत्री को अनर्गल बयान के लिए किसने अधिकृत कर रखा है. मंत्रियों-विधायकों के बयान CMO से जारी होते है. 

गोवर्धन वर्मा का बयान भी CMO से जारी किया है. जबकि गोवर्धन वर्मा को पता ही नहीं कि उनके नाम से बयान जारी कर दिया. प्रेमचंद बैरवा पहले अपने दिल्ली वाले किस्से की समीक्षा कर ले. फिर बच्चियों की इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा करना. 

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू की तैयारीः
नए जिलों और संभाग के बाद अब अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू की तैयारी हो रही है. कांग्रेस राज में खुले 3741 स्कूल या तो बंद हो सकते या उन्हें मर्ज किया जा सकता है. रिव्यू के लिए डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में कैबिनेट की सब कमेटी बनी है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर और सुमित गोदारा को सब कमेटी सदस्य बनाया है. 

कमेटी सौंपेंगी रिपोर्ट:
कमेटी जिलेवार अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का रिव्यू कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी. रिव्यू के बाद ही अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद करने या जारी रखने पर फैसला होगा. भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान सरकार बनने पर इन स्कूलों के रिव्यू का ऐलान किया था. 

बच्चों को पढ़ाई में आ रही दिक्कतेंः
अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतें आ रही. दूसरी ओर अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया. कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा हासिल करें.