पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- SIR मतलब भारत के अधिकारों की चोरी

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- SIR मतलब भारत के अधिकारों की चोरी

जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि  SIR मतलब Stealing India’s Rights-भारत के अधिकारों की चोरी. राजस्थान में 41.85 लाख वोट कटे,ये प्रक्रिया नहीं,राजनीतिक साजिश है. जिससे हार का डर है. उसी का नाम वोटर लिस्ट से गायब.

दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक और गरीब मतदाता निशाने पर है. 2 साल पहले वैध वोट,आज अचानक अवैध कैसे ? निष्पक्ष चुनाव हुए तो BJP की हार तय है. संविधान से मिले मताधिकार की रक्षा के लिए जनता को लड़ना होगा.