जयपुर: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रबंधन में पूरी तरह भाजपा सरकार विफल रही.
सरकार अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपाने का पाप कर रही है.
SMS अस्पताल से चौंकाने वाली सूचना है. जहां हीट वेव से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में हैं. हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में आ रहे.
#Jaipur: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सरकार पर आरोप
— First India News (@1stIndiaNews) May 31, 2024
कहा-'भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार, सरकार अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद...@GovindDotasra @INCRajasthan @dineshdangi84 @naresh_jsharma pic.twitter.com/4rw3oj29Ca
लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर 3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही. सरकार सिर्फ 5 लोगों की हीट वेव से मौत बता रही. जबकि सच्चाई ये है कि मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना है.