जयपुरः PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो कैमरों से स्पीकर हमारी महिला विधायकों को देखना चाहते हैं. वे कांग्रेस की महिला विधायकों की वेशभूषा देखना चाहते हैं. हमारी विधायक कैसे बैठी है, क्या करती है इस पर स्पीकर की नजर है. इस तरह की सोच वालों को डूब मरना चाहिए.
वहीं विधानसभा की “तीसरी आंख” पर गहलोत ने बड़ा बयान दिया. गहलोत ने विधानसभा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. कैमरा लगाए जाने के बाद उठे मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कैमरे जो लगाए है. इसका एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में है. विधानसभा अध्यक्ष और उनके पर्सनल सेक्रेटरी देखते हैं उसकी जांच होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल से जांच की मांग की है.