परकोटे के बाजारों में आने वाले लोगों को मिलेगी निशुल्क सुविधा, रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से फिर शुरू होगी सेवा

जयपुरः परकोटे के बाजारों में आने वाले लोगों को निशुल्क सुविधा मिलेगी. रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से फिर सेवा शुरू होगी. 1 अगस्त से निशुल्क मिडी बस सेवा शुरू की जाएगी. जिसको लेकर जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया. परकोटे के बाजारों में आने वाले लोग बस से जा सकेंगे. 

पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा कर मिडी बस से जा सकेंगे. बसों के परिवहन पर खर्च राशि जेडीए की ओर से JCTSL को दी जाएगी. कुल 6 मिडी बसें दो रूटों पर चलाई जाएंगी. जिसमें रूट 1- रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से न्यू गेट, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार, चांदपोल बाजार से वापस छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया गेट तक. यहां से चौड़ा रास्ता,न्यू गेट,सांगानेरी गेट होते हुए रामनिवास बाग तक जाएगी. 

वहीं रूट 2- रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़, बड़ी  चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग पार्किंग स्थल तक जा सकेगी.