विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान, गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच चल रहा फरार

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान, गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच चल रहा फरार

नई दिल्ली : विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की पहचान हो गई है. नागपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी की पहचान की है. पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले जगदीश उईके के रूप में पहचान की है.

अब महाराष्ट्र पुलिस 35 वर्षीय जगदीश उईके की तलाश कर रही है. DCP श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उईके के ईमेल से जुड़ी जानकारी सामने आई है. उईके ने PMO, रेल मंत्री, महाराष्ट्र सीएम, एयरलाइन कार्यालयों, DGP और रेलवे सुरक्षा बल सहित विभिन्न सरकारी निकायों को ईमेल भेजे हैं.

फिलहाल उईके को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. पिछले 13 दिनों के अंदर अब तक 300 से ज्यादा विमानों को बम थ्रेट मिली थी.