नई दिल्ली : फिलीपींस के राष्ट्रपति 5 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा द्वारा अभिनंदन किया गया है. मार्कोस जूनियर की आज PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता है. यह यात्रा भारत-फिलीपींस संबंधों को और मजबूत करेगी.
भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. 2022 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भारत की पहली यात्रा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी राष्ट्रपति मार्कोस मिल चुके हैं. राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर राष्ट्रपति मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. मार्कोस 8 अगस्त को फिलीपींस लौटने से पूर्व बेंगलुरु भी जाएंगे.
दोनों देश व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सहयोग,कृषि, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी साझा कर रहे हैं. भारत की एक्ट ईस्ट नीति, विजन महासागर और इंडो-पैसिफिक दृष्टिकोण में फिलीपींस एक महत्वपूर्ण साझेदार है.