जयपुरः ADG और IG के वार्षिक निरीक्षण के समय अब जिले के SP को ख़ुद परेड का नेतृत्व करना होगा. अगर SP ने परेड का नेतृत्व नहीं किया तो वार्षिक निरीक्षण पूरा नहीं माना जाएगा.
पुलिस मुख्यालय के एक आदेश ने प्रदेश के कई पुलिस अधीक्षकों को टेंशन में डाल दिया है. पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुसार अब जिले में ADG या SP के वार्षिक निरीक्षण के दौरान SP को ही परेड का नेतृत्व करना होगा. अगर परेड के दौरान SP मौजूद नहीं होते हैं तो निरीक्षण को पूरा नहीं माना जाएगा. अभी तक की व्यवस्था के अनुसार एडिशनल SP या डिप्टी SP स्तर के अधिकारी परेड का नेतृत्व करते थे. ADG और IG के वार्षिक निरीक्षण के दौरान अधिकतर SP परेड से गायब रहते थे. लेकिन अब परेड में SP का नेतृत्व अनिवार्य होने से कई पुलिस अधीक्षकों की परेशानी बढ़ गई है क्योकि प्रदेश में कई SP ऐसे भी हैं जिन्हें परेड करने का अभ्यास नहीं है. कुछ SP ऐसे भी हैं जिनकी फिटनेस ही परेड करने लायक़ नहीं है. नियमित रूप से परेड में नहीं जाने के कारण बड़ी संख्या में SP ऐसे हैं जो परेड का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अब ना सिर्फ़ उन्हें अपनी फिटनेस सही करनी होगी बल्कि परेड का नियमित अभ्यास भी करना होगा. प्रदेश में कई प्रमोटी IPS अधिकारी भी ऐसे हैं जिन्हें परेड करना नहीं आती ऐसे में उन्हें भी मेहनत कर के परेड करना सीखना ही होगा. क्योंकि पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार वार्षिक निरीक्षण करने वाले ADG और IG को परेड के स्टैंडर्ड को लेकर कमेंट भी करना होगा अगर परेड की क्वालिटी अच्छी नहीं तो इसके लिए भी उन्हें कमेंट लिखकर PHQ को बताना होगा. पुलिस मुख्यालय ने हर सोमवार और शुक्रवार को परेड में जिला SP और अन्य पुलिस अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश भी दिए हैं जिसकी तस्दीक वार्षिक निरीक्षण पर जाने वाले ADG और IG करेंगे.
सब इंस्पेक्टरों को रहना होगा मौजूदः
PHQ से जारी निर्देशों के अनुसार अब वार्षिक निरीक्षण की परेड के दौरान सभी एडिशनल SP, डिप्टी SP, SHO और सब इंस्पेक्टरों को मौजूद रहना होगा. अब देनी होगी जिले के बारे में विस्तृत रिपोर्ट अभी तक वार्षिक निरीक्षण के बाद संबंधित ADG और IG पुलिस मुख्यालय को खानापूर्ति के लिए सामान्य सी रिपोर्ट भेजते थे लेकिन अब वार्षिक निरीक्षण पर जाने वाले ADG और SP को 2 से 3 पन्नों की ब्रीफ़ रिपोर्ट DGP को भेजनी होगी. इस रिपोर्ट में जिले में पुलिस के प्रदर्शन की जानकारी देनी होगी. अगर जिले में पुलिस का कोई ऐसा हुआ है जिसे दूसरे जिलों में भी फ़ॉलो किया जा सकता है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी नए क्रिमिनल क़ानूनों और CCTNS पर रहेगा फ़ोकस वार्षिक निरीक्षण के दौरान ADG और IG को नए आपराधिक कानूनों को लेकर भी समीक्षा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. नए आपराधिक कानूनों से जुड़े सभी मसलों को लेकर ADG और IG समीक्षा करेंगे इसके साथ ही CCTNS क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के ज़रिए जिला पुलिस के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.