जयपुर: आखिरकार 47 साल बाद दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का एड्रेस चेंज हो गया है. कांग्रेस का दफ्तर अब 24 अकबर रोड़ से 9 ए कोटला रोड़ पर शिफ्ट हो गया है. सोनिया गांधी,अध्यक्ष खड़गे औऱ राहुल गांधी ने नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. नए भवन के निर्माण पर करीब 252 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. नए मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर तमाम अग्रिम संगठनों के दफ्तर भी होंगे. कॉन्फ्रेंसिंग, कैंटीन, लाइब्रेरी, सीसीटीवी औऱ पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं नए मुख्यालय में होगी.
इंदिरा गांधी भवन, 9 ए कोटला रोड,नई दिल्ली यह कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का नया पता है. करीब 47 साल बाद कांग्रेस मुख्यालय का पता बदला है. कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सोनिया गांधी, अध्यक्ष खड़गे औऱ राहुल गांधी ने इसका उद्घाटन किया. इससे पहले 1978 से कांग्रेस पार्टी का हेड क्वार्टर 24 अकबर रोड़ था. नया मुख्यालय भाजपा दफ्तर से महज 500 मीटर दूर है औऱ इसे बनने में 252 करोड़ रुपए खर्च हुए. नए भवन में क्या खास है.
- ग्राउंड फ्लोर पर एक हाईटेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रुम बनाया गया है. मीडिया प्रभारी के दफ्तर के साथ इसी फ्लोर पर कैंटीन भी बनाई गई है. टीवी डिबेट के लिए यहीं पर साउंड प्रूफ चैंबर भी बनाए गए है. पत्रकारों के बैठने के लिए भी एक कमरा बनाया गया है. बाकी फ्लोर पर मीडियाकर्मियों को बिना अनुमति के जाने नहीं दिया जाएगा.
- फर्स्ट फ्लोर पर एक विशाल औऱ हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसी फ्लोर पर किसान और डेटा विभाग जैसे कईं अन्य विभागों के दफ्तर बनाए गए है.
- सैकंड फ्लोर पर राष्ट्रीय सचिवों के लिए करीब दो दर्जन कमरे बनाए गए हैं. हर कमरे को चार पाटेशन में बांटकर 4 सचिवों के एक कमरे में बैठने की एडजस्ट व्यवस्था की गई है.
- थर्ड फ्लोर पर स्वतंत्र प्रभारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस फ्लोर पर 18 कमरे बनाए गए हैं. राजस्थान प्रभारी रंधावा का भी कमरा थर्ड फ्लोर पर होगा.
- फोर्थ फ्लोर पर महासचिव औऱ कोषाध्यक्ष के बैठने के लिए 12 कमरे बनाए गए हैं. वेणुगोपाल औऱ अजय माकन के दफ्तर इसी फ्लोर पर होंगे.
- पांचवें फ्लोर पर अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी के तीन बड़े दफ्तर बनाए गए हैं. हर फ्लोर के बीच में एक लॉबी औऱ वेटिंग स्पेस की सुविधा रखी गई है.
पूरी इमारत में तस्वीरों के जरिए कांग्रेस के इतिहास को उकेरा गया है. प्रियंका गांधी की निगरानी में दफ्तर का इंटीरियर औऱ डिजाइन का काम पूरा हुआ. बिजली के लिए सोलर एनर्जी पैनल लगाए गए हैं. डिजिटल आर्काइव के जरिए पार्टी के इतिहास और ऐतिहासिक दस्तावेज का डिस्पले किया गया है. रिसर्च और स्टडी के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी होगी. जिसका नामकर पूर्व पीएम मनमोहन सिहं के नाम पर होगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस मौके पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय सिर्फ पत्थरों की इमारत नहीं है. हमारा मुख्यालय देश के लिए स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी है.
कांग्रेस के नए मुख्यालय की नींव यूपीए 2 सरकार में सोनिया गांधी ने रखी थी. लेकिन कईं कारणों के चलते देरी से इसका निर्माण हुआ. वहीं सामने आ रहा है कि कांग्रेस अभी पुराने दफ्तर 24 अकबर रोड़ को फिलहाल खाली नहीं करेगी. सीनियर लीडर्स का फिलहाल पुराने दफ्तर में उठना बैठना अभी जारी रहेगा. अब देखना है कि बिल्डिंग और एड्रेस बदलने से क्या कांग्रेस की सियासी किस्मत कितनी बदलती है.