आसींदः आसींद में पदयात्रियों के साथ बड़ा हादसा हु्आ है. पदयात्रा जा रहे यात्री करंट की चपेट में आ गए. दरअसल 60 श्रद्धालुओं का जत्था जोगणिया माता के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान ईरास गांव में 11 हजार केवी लाइन से झंडा टकराने से हादसा हो गया. जिसमें एक यात्री की मौत हुई है.
जबकि हादसे में 4 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. चेना बा का खेड़ा से जोगणिया माता पैदल यात्रा के दौरान ये हादसा हुआ है. ऐसे में मामले की सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
#Bhilwara #आसींद: पदयात्रा जा रहे यात्री आए करंट की चपेट में
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2024
ईरास गांव में 11 हजार केवी लाइन से झंडा टकराने से एक यात्री की हुई मौत, हादसे में 4 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल...#RajasthanWithFirstIndia @Bhilwara_Police pic.twitter.com/sgPCRBBed7