टोंकः कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट टोंक दौरे पर है. जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कल दो राज्यों की मतगणना होगी. पायलट ने हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. कहा कि जम्मू कश्मीर में भी स्पष्ट बहुमत हमारे अलायंस को मिलेगा.
भाजपा ने जम्मू कश्मीर में तरह-तरह की सियासी चालें चली हैं. कुछ पर्दे के पीछे और कुछ सामने सियासी खेल खेले गए. 10 साल बाद वहां चुनाव हुए है, हमें उम्मीद है कि हमारे अलायंस को जम्मू और कश्मीर के लोग बहुमत देंगे. दोनों जगह चुनाव बदलाव के चुनाव है.
दोनों राज्यों में नेतृत्व के सवाल पर भी जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी में एक प्रक्रिया होती है. विधायक दल की मीटिंग होती है, दिल्ली से ऑब्जर्वर जाते है. अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देते है. सेन्ट्रल लीडरशिप विधायकों की सलाह के बाद निर्णय करती है कि कौन हमारे विधायक दल का नेता बनेगा.
#Tonk दौरे पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का बड़ा बयान
— First India News (@1stIndiaNews) October 7, 2024
कल दो राज्यों की होगी मतगणना, हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया पायलट ने दावा, कहा-'जम्मू कश्मीर में.... #RajasthanWithFirstIndia @SachinPilot @INCRajasthan pic.twitter.com/TjAzPa2gAX