ई-पासपोर्ट की पायलट टेस्टिंग, भुवनेश्वर और नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय कर रहे जारी

नई दिल्लीः सरकार ने उन्नत सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए ई-पासपोर्ट शुरू करने के लिए कदम उठाया है. ई-पासपोर्ट की पायलट टेस्टिंग की जा रही है. भुवनेश्वर और नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय ई-पासपोर्ट जारी कर रहे है. इस कड़ी में दोनों सेंटरों से अब तक 9 हजार ई-पासपोर्ट जारी हो चुके है. ई-पासपोर्ट के मानक और चिप अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन ने तय किए है. 

बता दें कि दुनिया के 140 देशों में ई-पासपोर्ट की अनिवार्यता है. इन देशों में भारतीय नागरिकों को इमीग्रेशन सुविधा आसान हो जाएगी. इसके बाद व्यक्ति का सारा डेटा एक पेज पर उपलब्ध होगा. और इसके बाद जालसाजी की संभावना भी कम होगी.