जयपुर: गुलाबी नगरी ने दिलजीत का दिल जीत लिया है. गुलाबी नगरी जयपुर के नामी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ कायल हो गए. कल जयपुर में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से कहा कि आप बहुत खूबसूरत शहर में रहते हैं.
मैं दाल-बाटी चूरमा खाकर आया हूं, सिटी पैलेस गया था. यहां के लोग जब बाहर जाते हैं तो खम्मा घणी कहते हैं, बोलते हैं हम जयपुर से हैं. राजस्थान का फोक आर्ट सबसे बेहतर है, मैं इतना अच्छा सिंगर नहीं हूं.
लेकिन यहां का एक-एक कलाकार अच्छा है, इनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं. यहां के संगीत को जिंदा रखने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. राजस्थानी पगड़ी पहने युवक को स्टेज पर बुलाया और उसको सलाम किया. दिलजीत ने जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र और आमेर महल का भी दीदार किया था.
#Jaipur: गुलाबी नगरी ने जीता दिलजीत का दिल...
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
गुलाबी नगरी के कायल हुए नामी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, कल जयपुर में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से...#RajasthanWithFirstIndia #DiljitDosanjh #DiljitDosanjhconcert pic.twitter.com/vuBhZ6vX2X