जयपुर: 2300 यूनिट प्लाज्मा गायब हो गया! जयपुर के जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी.
जांच में प्लाज्मा चोरी करने वालों के सोनी हॉस्पिटल से कनेक्शन मिले. जांच टीम ने 5 साल के रिकॉर्ड को देखने के बाद माना कि 2300 यूनिट प्लाज्मा कम है. जांच टीम ने इस प्लाज्मा की 14 लाख रुपए कीमत आंकी.
#Jaipur: 2300 यूनिट प्लाज्मा गायब !
— First India News (@1stIndiaNews) May 18, 2024
जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर, राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/aJyKGfVrc4
साथ ही इसकी रिकवरी आरोपियों से करने की सिफारिश की. पूरे घटनाक्रम में CCTV का काम देख रही टेक्नो सॉल्यूशन की भूमिका भी संदिग्ध है. जनवरी से लेकर आज तक ब्लड बैंक में कैमरे का रिकॉर्ड नहीं दर्ज किया जा रहा था.