नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया गया. अमेरिकी न्याय विभाग ने आपराधिक आरोपों को उजागर किया. मैनहट्टन में अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया.
ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के अधिकारी ने आदेश दिया था. सितंबर में भाड़े के शूटर को ट्रंप की निगरानी करने और मारने का प्लान बनाने को कहा था. हालांकि अफगानी शूटर फरजाद शकेरी प्लान बनाने में विफल रहा था.
डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश का पर्दाफाश
— First India News (@1stIndiaNews) November 9, 2024
अमेरिकी न्याय विभाग ने आपराधिक आरोपों को किया उजागर, मैनहट्टन में अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में लगाया आरोप...#DonaldTrump #FirstIndiaNews #America #BreakingNews pic.twitter.com/xxzVE8ns4W
शकेरी ने अपने प्लान में न्यूयॉर्क के दो नागरिकों को भी शामिल किया था. अभी इन दोनों को मुकदमे तक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया. अभियोजकों के मुताबिक शकेरी फरार है और फिलहाल ईरान में मौजूद है.