नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के लुधियाना में कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव से कारण लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और मृतकों तथा घायलों के लिए अनुग्रह राशि की भी घोषणा की.
लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. सोर्स भाषा