जयपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होगी. किसान उत्सव कार्यक्रम से डीबीटी के माध्यम से राशि स्थानांतरित होगी. जयपुर जिले में 3 लाख से अधिक किसानों के खातों में राशि पहुंचेगी.
करीब 60 करोड़ रुपए की किसान सम्मान निधि की राशि खातों में पहुंचेगी. जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण होगा. जिला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित जिले के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.