जयपुर : दुर्गापुरा में पीएम किसान सम्मान निधि का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब से मोदी पीएम बने किसान की चिंता करते हैं उनके विजन में किसान, जवान और महिला सशक्तिकरण प्राथमिकता है. अंतिम पायदान के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले उनका जीवन स्तर सुधरे हैं.
आज पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी होगी. यह केवल किश्त की राशि नहीं किसान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. किसानी के समय इंजन में हेंडल मैंने भी खूब लगाए. किसान के उगाए अन्न से देश के 130 करोड़ लोगों को थाली में भोजन मिलता है. 2014 से पहले किसान बीमा और सम्मान निधि का कोई बात नहीं करता था. हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि दोगुना करने का वादा कियाय
हमारी सरकार के समय एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया:
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने धनतेरस के दिन सीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की. पिछली सरकार के समय पेपरलीक की घटनाओं ने किसान और जवान को रुलाया. हमारी सरकार के समय एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया. अभी तक दो वर्ष में 92 हजार सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए. किसान के बेटे को नौकरी के लिए अगले महीने हम पॉलिसी लाएंगे. आज प्रदेश के करीब 70 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.
हम किसान की मदद कर रहे तो ईश्वर भी हमारी मदद कर रहा:
सीएम ने कहा कि किसी को लगता हैं किसान को 6 हजार से क्या होता हैं? लेकिन किसान के लिए यह योजना बड़ा संबल है. हम किसान की मदद कर रहे तो ईश्वर भी हमारी मदद कर रहा है. आज प्रदेश का एक भी बांध खाली नही हैं. 2027 तक हम किसान को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. वर्तमान में प्रदेश के 22 जिलों में दिन में बिजली दी जा रही है. कृषि के साथ पशुपालन का बड़ा योगदान है. हम दुग्ध पर भी 5 रु. प्रति लीटर सहयोग राशि दे रहे हैं.
कांग्रेस के राज में कट मनी होती थी:
कांग्रेस के राज में कट मनी होती थी. राजीव गांधी कहते थे हम 1 रुपए भेजते हैं जो किसान तक 20 पैसे पहुंचते हैं. लेकिन अब हमने कहा हैं कि हर ग्राम पंचायत में बैंक शाखा हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र में किसान को बैंक तक पहुंचने में आसानी होगी कांग्रेस ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रखा. एक ही परिवार के लोग लगातार बने हुए है. अब हमने सहकार सदस्यता अभियान शुरू किया. हम केवल चुनावी वादे नहीं करते हैं. फार्म पौंड हमने 2 वर्ष में 35 हजार बनाए कांग्रेस ने 5 साल में केवल 29 हजार बनाए.