जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बांसवाड़ा आएंगे. पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर राजस्थान को बड़ी सौगातें देंगे. 25 सितंबर, दोपहर 12 बजे बांसवाड़ा के नापला में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा. बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की परमाणु विद्युत परियोजना सहित प्रदेश को एक लाख 8 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगातें देंगे.
2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शिलान्यास होगा. 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं व 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क, फलौदी के लोकार्पण, 10710 करोड़ रुपए की सौगात, पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र, 3,132 करोड़ की सौगात, ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला व अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य, 2,365 करोड़ के लोकार्पण, बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर जिलों में 7 सड़कों के कार्य 1.758 करोड़ रुपए के लोकार्पण करेंगे.
बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाइन निर्माण 142 करोड़ रुपए के लोकार्पण, डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य 226 करोड़ के लोकार्पण, आई.टी. डवलपमेन्ट एण्ड ई-गवर्नेन्स सेन्टर, 140 करोड़ रुपए के लोकार्पण, भरतपुर में आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैडेड अस्पताल, 128 करोड़ रुपए के लोकार्पण, प्रधानमंत्री बांसवाड़ा में होने वाले कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग की 20,833 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित:
15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर से नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.