नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है जहां मोदी ने राष्ट्र को 3 युद्धपोत समर्पित किए. जिसमें INS सूरत,INS नीलगिरी,INS वाघशीर बेडे में शामिल है. इसके साथ ही नौसेना को 3 अत्याधुनिक युद्धपोत मिल गए है. इस दौरान मोदी ने कहा कि नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है. नौसेना के लिए आज का दिन बहुत खास है.
नौसेना को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है. भारत विस्तारवाद नहीं,विकासवाद की भावना से काम करता है. तीनों युद्धपोत सुरक्षा को नई ताकत देंगे. आतंकवाद,ड्रग तस्करी से पूरे क्षेत्र को बचाना है. भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है. हमारी नौसेना ने सैकड़ों लोगों के जान बचाई है.
21वीं सदी के भारत का सैन्य सामर्थ्य भी अधिक सक्षम और आधुनिक हो, देश की प्राथमिकताओं में से एक है. जल हो, थल हो, नभ हो, डीप सी हो या फिर असीम अंतरिक्ष हर जगह भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है. आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है.