PM Modi ने ओडिशा सड़क हादसे पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के गंजम जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. 

ओडिशा सड़क हादसे में 12 यात्रियों की मौतः
ज्ञात हो कि रविवार रात ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी के पास हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ओडिशा के गंजम जिले में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

पीएमओ ने कहा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. सोर्स भाषा