पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर को दी बधाई, ब्रिटेन चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई, ऋषि सुनक ने मानी हार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीर स्टार्मर को बधाई दी. ब्रिटेन चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. लेबर पार्टी ने 412 सीटों के साथ बंपर जीत  हासिल की है. पीएम मोदी ने साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी भारत के साथ यूके के बेहतर रिश्ते रहेंगे. कीर स्टार्मर लेबर पार्टी के पीएम उम्मीदवार हैं. पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

आपको बता दें कि ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी चली. लेबर पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिली. ऋषि सुनक ने आम चुनाव में हार मानी. सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिली. सुनक ने भी कीर को बधाई देते हुए हार मानी. लेबर पार्टी अब तक 352 सीटें जीत चुकी थी. कंजर्वेटिव पार्टी ने केवल 74 सीटें जीती. बहुमत के लिए कुल 650 सीटों में से 326 सीटें चाहिए थी.

आपको बता दें कि ब्रिटेन की सत्ता में बदलाव की तैयारी हो गई. चुनाव में लेबर पार्टी को बहुमत मिला है. सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हार मिली. पीएम ऋषि सुनक ने की इस्तीफे की घोषणा की. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बन सकते.