धौलपुर सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दु:ख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

धौलपुर सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दु:ख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

धौलपुरः धौलपुर के बाड़ी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बस और टेंपो की टक्कर हो गई. हादसे में  12 लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में एक युवक घायल हुआ है. हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया है. पीएम ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना जताई. प्रधानमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिजनों की मदद की जाएगी. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मिलेंगे. तो हादसे में घायल परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद मिलेगी. 

सरमथुरा-बाड़ी रोड पर सुनीपुर गांव के पास की ये  घटना बताई जा रही है. सूचना पर सदर थाना पुलिस और बाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में एक युवक घायल हुआ है. जिसे धौलपुर रैफर किया गया. मृतकों के शव बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है. मृतकों में अधिकांश लोग गुम्मट बाड़ी के निवासी हैं. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल है. सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. बाड़ी सदर थाना इलाके के सुनीपुर के पास की घटना है.