पीएम मोदी ने दार्जिलिंग पुल हादसे पर जताया दुख, कहा- हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने दार्जिलिंग पुल हादसे पर जताया दुख, कहा-  हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली : दार्जिलिंग में लगातार बारिश के कारण मिरिक इलाके में स्थित दुडिया आयरन ब्रिज ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई है. जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग पुल हादसे पर दुख जताया है.

पीएम मोदी ने कहा कि दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.