नई दिल्लीः देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. पीएम ने 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. इसके बाद वह देश को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़ कर फेंक दिया था. हमारे पूर्वजों का खून हमारे शरीर में है.
आज हम 140 करोड़ नागरिक है. हम अगर संकल्प लेकर चलते है तो हम हर चुनौती को पार करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है. मोदी ने कहा कि अगर 40 करोड़ लोग आजादी के सपने को पूरा कर सकते है तो 140 करोड़ के देश के मेरे नागरिक मेरे परिवारजन एक साथ चल पड़े तो चुनौतियां कितनी भी क्यों न हो. हम समृद्ध भारत बना सकते है. 2047 का विकसित भारत बना सकते है.
इससे पहले पीएम मोदी राजघाट पुहंचे. पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने राजघाट जाकर बापू को नमन किया.